दिन भर होती रही मंदिर में पूजा अर्चना शाम को निकली शिव बारात
दिन भर होती रही मंदिरों में पूजा अर्चना,शाम को निकली शिव बारात

ग्यारसपुर- गुरुवार को नगर के प्रमुख के शिवालयों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं  की कतार लगी रही मोटे भोलेनाथ का अभिषेक किया यहीं से शिव बारात का प्रारंभ किया गया बारात नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली शिव की बारात में शिव जी दूल्हा बने  दुर्गा चौक मंदिर पर  शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया गया यहां धार्मिक श्रद्धालुओं ने पैर पखारे  नगर के शिवालयों में बारात का जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया तहसील प्रांगण स्थित
पूर्णकरेश्वर शिव मंदिर पर महारती आयोजित की गई बारात में युवा डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए बारात में ग्रामीण जन मौजूद रहे