कॉलोनाइजर द्वारा बिजली व्यवस्था ना देने के लिए जनसुनवाई में लगाई गुहार 

विदिशा बाईपास से कुछ ही दूरी पर स्थित मेहरा वेयर हाउस के पास राधा कृष्ण पुरम कॉलोनी में रहने वाले शिवायु शर्मा न कॉलोनी में बिजली व्यवस्था ना होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बिजली ना मिलने के कारण  जनसुनवाई में कॉलोनाइजर के खिलाफ आवेदन दिया जिसमें शिकायत की है की राधा कृष्ण पुरम में प्लाट लेकर मकान बनाया है उस  भक्त कॉलोनी  संचालक द्वारा बिजली अस्थाई कनेक्शन  लगवा दिए गए थे जिसका प्रतिभा बिल का भुगतान भी समय-समय पर कॉलोनी संचालक को भुगतान करते रहे  हैं और बिजली की व्यवस्था भी कर दी गई थी उसके कुछ महीनों बाद ही बिजली का कनेक्शन बंद कर दिया जिससे  मेरे परिवार को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जबकि मैं अध्ययनरत हूं लाइट ना होने के कारण मेरी पढ़ाई प्रभावित हो रही है  व जबकि जिस वक्त यहां प्लाट खरीदा था उस वक्त कॉलोनी संचालक द्वारा 2 महीने में ट्रांसफार्मर लगाकर नियमित लाइट्स देने की बात कही थी लेकिन अब लाइट के लिए कहीं और से कनेक्शन लेने की बात कह रहे हैं और कॉलोनी संचालक का साफ-साफ कहना है की बिजली का कनेक्शन कहीं ओर से ले लो हम आपको लाइट कनेक्शन नहीं दे सकती और अपनी बात से मुकर रहे कॉलोनाइजर द्वारा आज तक इस कॉलोनी में  ट्रांसफॉमर्स नहीं लगाया जिसके कारण आज मुझ को शिकायत करने पर मजबूर होना पड़ रहा है मैं एक विद्यार्थी हूं और मेरी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है घर में अकेला ही हूं कुछ समय पूर्व जी मेरे पिताजी का स्वर्गवास हो गया जिसके कारण आर्थिक  स्थिति बहुत कमजोर हो गई और मैं शैक्षणिक कार्य कर रहा हूं इतना सक्षम नहीं हूं की 25 00 रुपए फिट डोरी का खर्च 15000 की करीब खर्च कर सकूं जनसुनवाई में गुहार लगाई थी कॉलोनाइजर द्वारा राधा कृष्ण पुरम मैं लाइट की व्यवस्था के लिए निर्देशित करें व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई