ग्यारसपुर में कृषि उपज मंडी एवं डिग्री कॉलेज स्थापना के लिए सौंपा ज्ञापन
, ग्यारसपुर विदिशा
ग्राम पंचायत ग्यारसपुर जोकि तहसील मुख्यालय भी है जिससे क्षेत्र के
लगभग 200 गांव की जनता जुड़ी हुई है यहां पर कृषि उपज मंडी एवं डिग्री कॉलेज स्थापना की कई वर्षकी मांग के लिए व्यापार महासंघ इकाई ग्यारसपुर ने यहां से गुजरने वाले भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह को ज्ञापन सौंपा इस पर श्री कुशवाह ने कहा कि व्यापार महासंघ की मांग को 14 मार्च को कृषि मंत्री को अवगत करा कर समस्या निराकरण का प्रयास करेंगे ज्ञात हो कि ग्यारसपुर से 40 किलोमीटर दूर विदिशा तथा 50 किलोमीटर दूर गंजबासौदा कृषि मंडी है जहां किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए वाहनों के जरिए काफी खर्च करना पड़ता है तथा रास्ते में अनहोनी की भी आशंका बनी रहती है वही क्षेत्र के 200 ग्राम गांव में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 12वी परीक्षा के बाद डिग्री की पढ़ाई करने के लिए विदिशा तथा गंज बासौदा जाना पड़ता है कुछ छात्राओं को इस मजबूरी के कारण बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ ना पड़ती है विगत 30 वर्षों से इस मांग को क्षेत्र के लोग उठा रहे हैं इस मांग को पूर्व में भी व्यापार महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को दी गई थी लेकिन आज तक समस्या का कोई निदान नहीं हो सका ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार महासंघ अध्यक्ष आदेश जैन उपाध्यक्ष शुभम मिश्रा कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा गोपाल कुशवाहा अवधेश प्रताप सिंह रघुवंशी श्रीवास्तव जितेंद्र किरार सत्येंद्र कुशवाह शहीद खान संजीव नेमा संतोष नेमा सुनील कुमार जैन आदि शामिल थे