*मानव अधिकार आयोग 5 मार्च को जिला जेल मण्डला का निरीक्षण आज किया जाएगा
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन तथा माननीय सदस्य श्री मनोहर ममतानी 5 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से जिला जेल मण्डला का निरीक्षण करेंगे। न्यायमूर्ति श्री जैन 5 मार्च को रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे।
माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन 6 मार्च को सुबह 11 बजे से मानस भवन जबलपुर में *"All India State Judicial Academics Directors Retreat"* के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होगें। न्यायमूर्ति श्री जैन 7 मार्च की देर शाम तक भोपाल लौटेंगे।