सिरोंज तहसील में ,आज शाम को बस यात्रा द्वारा माधव ग्रुप के द्वारा मथुरा बिंद्रावन तीर्थ यात्रा के लिए सिरोंज तहसील के करीब 55 के लगभग तीर्थ यात्रियों को सिरोंज से मथुरा बिंद्राबन के लिए माधव ग्रुप की ओर से ले जाया जा रहा है! जिसमें माधव ग्रुप संचालक द्वारा सभी लोगों को फूल माला पहनाकर कर सिरोंज से निशा बस द्वारा रवाना किया गया गंज बासौदा तक के लिए इसके बाद
ग्रुप संचालक कन्ना भैया के द्वारा बताया गया
सिरोंज में गंगा जमुना तहजीब आज फिर देखने को मिली जिसमें निशा बस मालिक जाहिद भाई गद्दी के द्वारा सिरोंज से गंजबासौदा तक तीर्थ यात्रियों के लिए निशा बस सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई है! जिसमें तहसील वासियों द्वारा सभी का स्वागत वंदन कर यात्रा के लिए रवाना किया गया ज्यादा मात्रा में क्षेत्रवासियों की भीड़ लगी रही